January 26, 2026

Jaunpur news गरीब परिवारों का मसीहा बनकर उभरा महावीर फाउंडेशन ट्रस्ट

Share


गरीब परिवारों का मसीहा बनकर उभरा महावीर फाउंडेशन ट्रस्ट
चित्रकूट।

Jaunpur news महावीर फाउंडेशन ट्रस्ट इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है। गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग कर यह ट्रस्ट एक मिसाल कायम कर रहा है। हर बार की तरह इस बार भी ट्रस्ट ने एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में मदद की, जो समाज में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

भैसोंधा गांव निवासी स्वर्गीय रघुवर की बेटी साधना की शादी में महावीर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चीनी, घी, सब्जी सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. राम नरेश ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र की हर जरूरतमंद बेटी के विवाह में यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट भविष्य में भी बेटियों के विवाह में आवश्यक सामग्री और संसाधनों के अनुसार सहायता करता रहेगा।

इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र नरेश ने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे बेटियों के विवाह में सहयोग करने का अवसर मिल रहा है। समाज के सहयोग से ही ऐसे पुनीत कार्य संभव हो पाते हैं।”

बेटी की शादी में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सभी ने महावीर फाउंडेशन ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की। क्षेत्र में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि ट्रस्ट लगातार समाज के लिए नेक कार्य कर रहा है और जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बना हुआ है।

-धीरज सोनी


About Author