Jaunpur news पीओके पर सरकार की चुप्पी और ट्रंप के बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्लाबोल प्रदर्शन

पीओके पर सरकार की चुप्पी और ट्रंप के बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्लाबोल प्रदर्शन
Jaunpur news जौनपुर। पाकिस्तान की कथित कायराना हरकत और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया विवादास्पद बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी जौनपुर इकाई ने शुक्रवार को जोगियापुर फ्लाईओवर पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के सीजफायर निर्णय को पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पर भारत के दावे को कमजोर करने वाला बताया।
पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र ने प्रदर्शन में बोलते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना सफलता की ओर अग्रसर थी। पूरा देश आश्वस्त था कि इस बार पीओके भारत में शामिल होगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के दबाव में अचानक युद्धविराम की घोषणा कर दी, जिससे यह ऐतिहासिक मौका हाथ से चला गया।”
जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अमेरिका की मंशा के अनुरूप निर्णय लिया, जिससे देश की जनता और सेना के आत्मबल को ठेस पहुंची है। वहीं जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने ऑपरेशन से पूर्व पाकिस्तान को सूचित करने की बात कही थी। उन्होंने इसे “राष्ट्र और सेना के साथ विश्वासघात” करार दिया।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनीता मिश्रा ने कहा कि बीजेपी का राष्ट्रवाद केवल दिखावा है। “एक मंत्री ने सेना के शहीद अधिकारी की बहन को आतंकवादी की बहन बताया, लेकिन पार्टी ने आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।”
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना और केराकत विधानसभा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी केंद्र सरकार पर सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया। दिनेश कुमार ने कहा, “मोदी जी ने एक समय कहा था कि एक सिर के बदले दस सिर लाएंगे, लेकिन पहलगाम की घटना के दोषी अब भी खुले घूम रहे हैं।”
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एच. एन. तिवारी ने सरकार पर आरोप लगाया कि “प्रधानमंत्री देशहित से ज़्यादा अपने उद्योगपति मित्रों के हितों को प्राथमिकता दे रहे हैं।”
प्रदर्शन में जफर मसूद, मोहम्मद इस्लाम, नंदलाल, कमलेश कुमार, उपेंद्र सिंह, विद्याधर मिश्रा, अनिलधर, बंधना मिश्रा, बंटी अग्रहरि, सावन कुमार बब्लू, लाले बिंद, राहुल बिंद, लालजी बिंद, राजाराम बिंद, मुरली मनोहर, संजय पाल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।