August 10, 2025

Jaunpur news ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जौनपुर में तिरंगा यात्रा, सशस्त्र बलों को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित

Share


ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जौनपुर में तिरंगा यात्रा, सशस्त्र बलों को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित

Jaunpur news जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर द्वारा शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अगुवाई में निकाली गई इस यात्रा में हजारों लोगों ने देशभक्ति और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया।

यात्रा का शुभारंभ प्रदेश सरकार के खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कलीचाबाद चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा से प्रारंभ होकर यह यात्रा नईगंज, पालिटेक्निक चौराहा, ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली, शब्जी मंडी, शिया कॉलेज, साही किला होते हुए सद्भावना पुल और जोगियापुर से होकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विकास भवन के सामने सम्पन्न हुई।

तिरंगा यात्रा में सांसद, विधायक, नगर पालिका व पंचायत प्रतिनिधियों, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समापन स्थल पर आयोजित सभा में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे सशस्त्र बलों की दृढ़ता और पराक्रम का प्रतीक है। पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने और सेना के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने हेतु यह यात्रा निकाली गई है।”

काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने बताया कि तिरंगा यात्रा पूरे देश में आयोजित की जा रही है ताकि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का संदेश जन-जन तक पहुंचे।

राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने महिलाओं की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि “कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नेतृत्व ने देश की बेटियों को नई प्रेरणा दी है।”

विधायक रमेश चंद्र मिश्र और रमेश सिंह ने कहा कि यह यात्रा भारत माता और सेना के प्रति समर्थन और सम्मान की अभिव्यक्ति है।

विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा, “सेना ने 100 से अधिक आतंकियों को मारकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध किसी भी हद तक जा सकता है।”

पूर्व विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने सेना की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि भारत की सेना पाकिस्तान की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने पाकिस्तान की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “भारत की जवाबी कार्रवाई ने उनकी गलतफहमियां दूर कर दी हैं।”

जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देशवासियों का सरकार पर विश्वास और मजबूत किया है।

जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि यह यात्रा किसी राजनीतिक दल की नहीं, बल्कि भारतीय तिरंगे के सम्मान में थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सटीक सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इसमें सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया गया, आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

इस मौके पर पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, अमित श्रीवास्तव, संतोष सिंह, सुधाकर उपाध्याय, राकेश वर्मा, अजय शंकर दुबे, रागिनी सिंह, इंद्रसेन सिंह, सिद्धार्थ सिंह, लवकुश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


About Author