Jaunpur news देर रात कचगांव में चला पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मचा हड़कंप
देर रात कचगांव में चला पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मचा हड़कंप
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के मद्देनज़र जफराबाद पुलिस ने देर रात कचगांव बाजार में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेश सिंह व थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने किया।
पुलिस टीम ने कचगांव बाजार में बैरियर लगाकर घंटों तक आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की। सिरकोनी-कुद्दूपुर-रसैना मार्ग से गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहन को रोककर उनके कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) आदि की जांच की गई। जिन वाहनों के दस्तावेज अधूरे पाए गए, उनका मौके पर ही चालान किया गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की और बाजार क्षेत्र में देर रात घूमने वालों से उनकी उपस्थिति का कारण जाना। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा, “अभियान का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।”
इस अचानक हुई सख्ती से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही, लेकिन कई लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कदम बताया।
