January 26, 2026

Jaunpur news पुलिस मुठभेड़ के बाद गौ तस्कर गिरफ्तार, 50 किलो मांस बरामद

Share

पुलिस मुठभेड़ के बाद गौ तस्कर गिरफ्तार, 50 किलो मांस बरामद

Jaunpur news जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र के जमदानीपुर गांव के पास बुधवार देर रात पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक तस्कर सादाब पुत्र फरहान (निवासी भरौली, थाना सबरहद) गोली लगने से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से अवैध मांस लेकर गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने भरौली-दीदारगंज मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद जैसे ही संदिग्ध युवक पहुंचा, उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही पकड़ा गया।

पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, बाइक और करीब 50 किलो मांस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके आपराधिक इतिहास व नेटवर्क की जांच की जा रही है।

About Author