Jaunpur news डॉ. बृजेश श्रीवास्तव बने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महासचिव

डॉ. बृजेश श्रीवास्तव बने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महासचिव
जौनपुर।
Jaunpur news अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के परमानपुर स्थित आवास पर आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव के निर्देश पर सर्वसम्मति से डॉ. बृजेश श्रीवास्तव को महासभा का जिला महासचिव नियुक्त किया गया।
नव-नियुक्त महासचिव को बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले सभी चित्रांश बंधुओं को जोड़ने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जनपद की प्रत्येक तहसील और गांव में जाकर चित्रांश समाज को संगठित करने का कार्य किया जाएगा।
बैठक में कई पदाधिकारी व सम्मानित चित्रांश बंधु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव,
प्रदेश सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव,
प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव (सभासद),
अतुल श्रीवास्तव (एडवोकेट),
शिवमोहन श्रीवास्तव,
मनीष श्रीवास्तव (एडवोकेट),
अनूप कुमार श्रीवास्तव,
राजेश कुमार श्रीवास्तव,
प्रवीण शंकर श्रीवास्तव,
राजीव श्रीवास्तव,
नीरज श्रीवास्तव,
अश्वनी अस्थाना (संतोष),
सौरभ श्रीवास्तव,
नवनीश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।