Jaunpur news सरस्वती शिशु मंदिर में हुई वेश प्रतियोगिता
सरस्वती शिशु मंदिर में हुई वेश प्रतियोगिता
स्मृति चिन्ह देकर बच्चों को किया सम्मानित
जौनपुर।
Jaunpur news जिले के गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को वेश प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चे बड़े उत्साह और उमंग के साथ शामिल हुए।
विद्यालय की आचार्या सीमा सिंह एवं प्रतीक्षा राय ने वेश प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया।
शिशु वर्ग में अर्णीमा मिश्रा प्रथम, तेजल सिंह द्वितीय, आकांक्षा प्रजापति तृतीय और बाल वर्ग में भाव्या विश्वकर्मा प्रथम, रिया यादव व आराध्या साहू द्वितीय, कुणाल प्रजापति तृतीय तथा तरुण वर्ग में अभय कन्नौजिया और अंशिका सोनी प्रथम, पल्लवी सिंह द्वितीय, रिया व पंकज यादव तृतीय स्थान प्राप्त किेये। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश ने सभी बच्चों को
बुकलेट और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं । इन्हें हमेशा प्रोत्साहित करने की जरूरत है । बच्चों में छिपी प्रतिभा को खोजने के लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिता आयोजित किया जाना आज की जरूरत है।
