January 26, 2026

Jaunpur news 97% अंक पाकर कार्तिक ने बढ़ाया जिले में सम्मान

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

97% अंक पाकर कार्तिक ने बढ़ाया जिले में सम्मान

सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में लेखपाल का बेटा
टॉपर सूची में शामिल

Jaunpur news जौनपुर। सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में सेंट पैट्रिक स्कूल जौनपुर के कार्तिक कृष्ण पांडेय ने
97% अंक प्राप्त कर टॉपर सूची में स्थान बनाकर जिले का सम्मान बढ़ाया है ।
आईआईटी मेंस परीक्षा को भी इस प्रतिभाशाली छात्र ने क्लियर कर लिया है।
विज्ञान वर्ग में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान बनाने की खबर से कार्तिक के घर पर दीपावली जैसा उत्सव मनाया जा रहा है। घर के सभी लोग बेटे की प्रतिभा पर मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
सदर तहसील में तैनात लेखपाल कृष्णानंद पांडेय के प्रतिभाशाली बेटे कार्तिक विज्ञान वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे 500 में 485 अंक हासिल हुए हैं।
बलिया जिले के बांसडीह तहसील के बरवां ग्राम के
मूल निवासी लेखपाल कृष्णानंद पांडेय यहां परिवार समेत जौनपुर में रहते हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतिभाशाली छात्र कार्तिक ने बताया कि उसका उद्देश्य आईआईटी करना है। इससे भविष्य में वह देश सेवा के लिए कुछ कर सके।
अपनी इस प्रतिभा का श्रेय विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेसी जोसेफ को देते हुए बताया कि विशेष परिस्थितियों में भी प्रिंसिपल मैडम का बहुत सहयोग रहा है। अपनी मां श्रीमती अंजू पांडेय और पिता कृष्णानंद पांडेय को देते हुए इस प्रतिभाशाली छात्र ने कहा कि मीडिया और मोबाइल से दूर रहने से बहुत फायदे होते हैं। किसी भी कठिन से कठिन मुकाम को हासिल करने के लिये सिर्फ पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाना चाहिए।
5 से 6 घंटे निरंतर शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करने से हर प्रतिभाशाली छात्र को उसका मुकाम जरुर मिलेगा।

About Author