Jaunpur news खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न

Share


Jaunpur news जौनपुर कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नगर पालिका, डूडा, जल निगम, पर्यटन विभाग, एसटीपी, सीवरेज, लोक निर्माण विभाग, गैस पाइपलाइन तथा सिंचाई विभाग सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंत्री ने जल निगम द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अधूरी सड़कों को शीघ्रता से बहाल (रिस्टोर) किया जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता (जल निगम – शहरी) सचिन सिंह से घरों के पाइप कनेक्शनों की प्रगति की जानकारी ली। मंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि जल निगम द्वारा जब तक पाइपलाइन कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक किसी अन्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण न कराया जाए, जिससे बार-बार सड़कें न खोदी जाएं।

शकरमंडी क्षेत्र में नव निर्मित सड़क को दोबारा खोदे जाने पर मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि बिना पूर्व अनुमति कोई भी सड़क न खोदी जाए। इसके लिए एक ठोस योजना बनाए जाने के निर्देश दिए, ताकि बार-बार सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या से बचा जा सके।

बैठक में इंडियन ऑयल कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि वे जिले में चल रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट और प्रेजेंटेशन उपलब्ध कराएं। वहीं, मियापुर, हुसैनाबाद, रामनगर भडसरा तथा मतापुर की सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर डूडा प्रभारी अधिकारी को सौंपने के निर्देश भी दिए गए।

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनपद में कहीं भी सड़क टूटी नहीं होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभागों को समन्वय कर सुनियोजित ढंग से कार्य करना होगा। उन्होंने माँ शीतला चौकिया धाम के सुंदरीकरण प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि परियोजना पूर्ण होने के पश्चात मंदिर की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और पर्यटक संख्या में भी वृद्धि होगी। प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्य की प्रगति दिखाए जाने पर उन्होंने रिवाइज एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि मंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा और सभी कार्यों की अद्यतन जानकारी उन्हें समय-समय पर दी जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

About Author