Jaunpur news पुलिस ने दहेज हत्या में चार अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सरपतहाँ पुलिस द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित चार अभियुक्त गिरफ्तार
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक, जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के , थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव एवं हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0–106/2025 धारा 85, 80(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम (DP Act) से संबंधित वांछित चार अभियुक्तों को दिनांक 10.05.2025 को रात्रि 10:40 बजे सराय मोहउद्दीनपुर स्थित मछली मार्केट से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
- किशन कुमार पुत्र दूधनाथ, निवासी सराय मोहउद्दीन, थाना सरपतहाँ, उम्र – लगभग 26 वर्ष
- दूधनाथ पुत्र स्व. देवराज, निवासी सराय मोहउद्दीन, थाना सरपतहाँ, उम्र – लगभग 60 वर्ष
- सन्ध्या देवी पत्नी दूधनाथ, निवासी सराय मोहउद्दीन, थाना सरपतहाँ, उम्र – लगभग 55 वर्ष
- नेहा पुत्री दूधनाथ, निवासी सराय मोहउद्दीन, थाना सरपतहाँ, उम्र – लगभग 29 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
