October 15, 2025

Jaunpur news शैक्षणिक भ्रमण से रूबरू हुए छात्र

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

शैक्षणिक भ्रमण से रूबरू हुए छात्र

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में करियर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन

जौनपुर।
Jaunpur news वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के इंजीनियरिंग संस्थान में सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
इस भ्रमण का उद्देश्य करियर अवेयरनेस प्रोग्राम एवं विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा, नवाचार, और शोध कार्यों की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराना था।
विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (आई ओ टी, डाटा साइंस, एआई एमएल) एवं इंजीनियरिंग संस्थान के अन्य विभागों का अवलोकन किया।
इस दौरान पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केंद्रों एवं प्रोजेक्ट वर्क्स को बिल्कुल नजदीक से देखने और समझने का मौका मिला। उन्हें शिक्षकों और शोधकर्ताओं द्वारा संबंधित तकनीकी जानकारियां प्रदान की गईं।
विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पुस्तकालय, स्टेडियम एवं सरोवर का भी भ्रमण किया।

About Author