January 24, 2026

Jaunpur news सड़क दुर्घटना के 45 मामलों का निस्तारण, पीड़ित परिवारों को मिलेगी 3.07 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति

Share

सड़क दुर्घटना के 45 मामलों का निस्तारण, पीड़ित परिवारों को मिलेगी 3.07 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति

Jaunpur news जौनपुर, राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत मड़ियाहूं के मतापुर स्थित अधिकरण में न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा सड़क दुर्घटना से जुड़े 45 मामलों का निस्तारण किया गया। इन मामलों में पीड़ित परिवारों को कुल 3.07 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।

अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की ओर से याची पक्ष के सर्वाधिक मुकदमों का निस्तारण कराया गया, जिनमें अकेले 1.12 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति तय की गई। वहीं, विपक्षी बीमा कंपनी की ओर से अधिवक्ता प्रवीण मोहन श्रीवास्तव ने 14 मुकदमों का निस्तारण कराया।

दुर्घटना मामलों के निस्तारण में बीमा कंपनी की भूमिका अहम रही। इस सहयोग के लिए बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं घनश्याम प्रसाद ओझा, दिलीप श्रीवास्तव और विवेक श्रीवास्तव को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा, “दुर्घटना में उजड़े परिवारों को शीघ्र और अधिकतम क्षतिपूर्ति दिलवाना अधिकरण का प्रमुख उद्देश्य है। यह पुनीत कार्य दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के सहयोग से ही संभव हो पाता है।”

इस अवसर पर अधिवक्ता वीरेंद्र सिन्हा, बीएल पटेल, अतुल श्रीवास्तव, सुभाष मिश्र, बृजेश निषाद, निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, राणा प्रताप सिंह, अवधेश यादव, रत्नेश अस्थाना, संतोष सोनकर, ईश्वर यादव, जेसी पांडेय, एके सिंह, बृजेंद्र, अभिनव सिंह, सूर्या सिंह सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About Author