January 24, 2026

Jaunpur news आइए, हम सब मिलकर एक ध्वज, एक स्वर में वीर सेना को सम्मान दें

Share

आइए, हम सब मिलकर एक ध्वज, एक स्वर में वीर सेना को सम्मान दें

Jaunpur news जौनपुर, – कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में भारतीय सेनाओं के सम्मान में “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा – एक राष्ट्र, एक संकल्प” विषय पर बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 11 मई 2025 को प्रातः 8:00 बजे जनपद मुख्यालय व सभी तहसील मुख्यालयों पर सशस्त्र बलों के समर्थन में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी। यह यात्रा राष्ट्र की सशस्त्र सेनाओं के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और अपराजेय शक्ति का प्रतीक होगी।

जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की कि वे इस यात्रा में सहभागी बनकर एकजुटता और सम्मान का संदेश दें।

तिरंगा यात्रा का मार्ग (जनपद मुख्यालय पर):
कलेक्ट्रेट मुख्यालय → अम्बेडकर तिराहा → गांधी तिराहा → लाइन बाजार → पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस → पुलिस लाइन (समापन)

प्रतिभागिता के लिए शामिल समूह:

  • मा. जनप्रतिनिधि
  • सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी
  • इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राएं
  • सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स
  • रेडक्रॉस, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, उद्योग व्यापार मंडल
  • स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य
  • पूर्व सैनिक, मीडिया प्रतिनिधि, तथा समाज के सभी वर्ग

जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कमांडेंट एनसीसी/एनएसएस, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, तथा सभी इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वे अपने संस्थानों की सहभागिता सुनिश्चित करें और स्वयं भी भाग लें।

साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी तथा उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्योग व्यापार मंडल की सहभागिता तय की जाएगी।

जनपद मुख्यालय पर यात्रा का समन्वय अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) द्वारा किया जाएगा, जबकि तहसील मुख्यालयों पर संबंधित उपजिलाधिकारी कार्यक्रम संचालित करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी से आह्वान किया:
“आइए, हम सब मिलकर एक ध्वज, एक स्वर में वीर सेना को सम्मान दें।”

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, अजय अंबष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author