October 14, 2025

Jaunpur news ई-रिक्शा और पिकअप की टक्कर में आंगनबाड़ी सहायिका की मौत, चालक गंभीर घायल

Share


ई-रिक्शा और पिकअप की टक्कर में आंगनबाड़ी सहायिका की मौत, चालक गंभीर घायल

Jaunpur news जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धवरईल गांव निवासी 45 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका मीरा देवी विश्वकर्मा पत्नी गुलाबचंद की शनिवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मीरा देवी सामान खरीदकर ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं।

करीब 11:30 बजे धराई मंदिर के पास पिकअप और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक 39 वर्षीय प्रेम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां प्रेम बहादुर का इलाज चल रहा है। वहीं, डॉक्टरों ने मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद लोगों ने पिकअप वाहन को पकड़ लिया, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही मीरा देवी के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


About Author