October 14, 2025

Jaunpur news सिम विक्रेताओं को पुलिस ने दिए सख्त निर्देश

Share

सिम विक्रेताओं को पुलिस ने दिए सख्त निर्देश

Jaunpur news जफराबाद। स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार देर शाम क्षेत्र के सिम विक्रेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक आर.एस. यादव ने की, जिसमें सिम बिक्री को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सभी सिम विक्रेताओं को बुलाया गया था। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सिम बेचते समय ग्राहक का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से सत्यापित करें। खासतौर पर आसपास के गांवों से आने वाले लोगों के बारे में पुष्टि करें। यदि किसी पर शक हो, तो आधार कार्ड पर दर्ज पते के आधार पर उसके गांव या परिचितों के बारे में पूछताछ करें।

प्रभारी निरीक्षक ने विशेष रूप से पश्चिम बंगाल, असम जैसे अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के बारे में सतर्कता बरतने को कहा। यदि कोई बाहरी व्यक्ति सिम खरीदना चाहता है, तो उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें — जैसे वह किसके यहां आया है, किस गांव में रुका है, आदि। सिम देने से पहले उसकी फोटो अवश्य लें और उसकी पहचान की पूरी पुष्टि करें।

इसके अलावा, अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। समाज में फैलने वाली किसी भी अफवाह या संदिग्ध जानकारी की सूचना भी तुरंत पुलिस तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एसआई धनुषधारी पांडेय, संजय कुमार, चौकी प्रभारी मनोज राय, विपुल राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author