Jaumpur news महाराणा प्रताप जयंती पर मेधावियों का होगा सम्मान समारोह

महाराणा प्रताप जयंती पर मेधावियों का होगा सम्मान समारोह
जौनपुर।
Jaunpur news वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर आगामी शुक्रवार, 9 मई को कलेक्ट्रेट परिसर में राजपूत सेवा समिति द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्रों, शिक्षकों, समाजसेवियों, चिकित्सकों और सिविल सेवा में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयबीर सिंह उपस्थित रहेंगे। समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यह सम्मान समारोह राजपूत समाज के उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों के योगदान को मान्यता देने हेतु आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने देश-विदेश में समाज का गौरव बढ़ाया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं और यह शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री श्री कृपाशंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य श्री बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’, शाहगंज के विधायक श्री रमेश सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, और मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खड़िया शामिल होंगे।
इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता कुंवर जयसिंह बाबा करेंगे। समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न स्तरों पर तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।