Jaunpur news सेना के शौर्य के आगे नतमस्तक है पूरा देश : कृपाशंकर सिंह

सेना के शौर्य के आगे नतमस्तक है पूरा देश : कृपाशंकर सिंह
“लंका दहन हो चुका, रावण का वध अभी बाकी है”
Jaunpur news जौनपुर। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिसकी भनक तक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को नहीं लगी। आज पूरा देश अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम के आगे नतमस्तक है। यह बातें महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और भाजपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने अभियान में शामिल दोनों महिला सैन्य अधिकारियों की वीरता की विशेष सराहना करते हुए कहा, “हमारे देश का इतिहास बताता है कि हमारी बेटियाँ कभी सीता के रूप में शालीनता की मूर्ति होती हैं, कभी अन्नपूर्णा बनकर पालन-पोषण करती हैं, और जब आसुरी शक्तियों का दमन करना होता है, तब महाकाली का रौद्र रूप धारण कर लेती हैं।”
कृपाशंकर सिंह ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम के पिता ने कहा था, “लंका दहन हो चुका है, किंतु अभी रावण का वध बाकी है।” उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जौनपुर समेत पूरे देश में गुस्से की लहर थी। जौनपुर में क्षेम जी की प्रतिमा के पास से कैंडल मार्च निकाला गया और जगह-जगह आतंकवाद के खिलाफ जनता मुखर हुई।
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से स्पष्ट संदेश दिया था कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रणनीति के तहत भारतीय सेना ने जल, थल और नभ – तीनों मोर्चों पर पराक्रम दिखाया और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।
उन्होंने कहा, “देश को अपनी सेना के इन वीर सपूतों पर गर्व है, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ नया इतिहास रच दिया।”
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, श्याम राज सिंह, राम मोहन सिंह, रविंद्र सिंह सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।