Jaunpur news कार और टेंपो में भीषण टक्कर, चार घायल – दो की हालत गंभीर

कार और टेंपो में भीषण टक्कर, चार घायल – दो की हालत गंभीर
Jaunpur news जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव में आज एक कार और टेंपो के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। हादसे में टेंपो चालक प्रमोद कुमार गौतम गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने जाम के चलते हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर घायलों से पूछताछ की और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच जारी है। स्थानीय लोगों में दुर्घटना को लेकर आक्रोश है और बार-बार लगने वाले जाम को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।