Jaunpur news दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत

Jaunpur news जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर के पास बुधवार रात लगभग 11 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन का अगला चक्का निकल जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में हरजूपुर जफराबाद निवासी ननकु (35 वर्ष) और खोजनपुर जफराबाद निवासी सचिन कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं। घायलों में राजवन (26 वर्ष) पुत्र दूधनाथ का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, रोहित (25 वर्ष) का इलाज किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में हो रहा है। वाहन चालक ब्रिजेश मौर्य उर्फ छोटू को हल्की चोटें आईं थीं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये चारों लोग मजदूरी का काम करते हैं। बुधवार की शाम जौनपुर स्थित डीएम आवास पर काम करने के बाद ये सभी इमलो चौकिया निवासी वाहन चालक ब्रिजेश मौर्य के साथ उसकी निजी स्कॉर्पियो से जफराबाद लौट रहे थे। जैसे ही वाहन मातापुर के पास पहुंचा, अचानक उसका अगला चक्का निकल गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को वाहन से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद ननकु और सचिन कुमार को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।