August 10, 2025

Jaunpur news रामपुर में कार और बाइक की टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Share

रामपुर में कार और बाइक की टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Jaunpur news जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर चौकी अंतर्गत गंधौना पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर एक अनियंत्रित बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा गया।

कैसे हुआ हादसा?

रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव निवासी गौतम गुप्ता, निखिल पाल और अंकित पाल एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से रामपुर गए थे। वापस लौटते समय उनकी बाइक गंधौना पेट्रोल पंप के पास एक कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवानंद रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

वाहनों को किया गया जब्त

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। दोनों वाहनों की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों में मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। तीनों युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

About Author