Jaunpur news ऑपरेशन सिंदूर पर धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने भारतीय सेना को किया सलाम

Share

ऑपरेशन सिंदूर पर धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने भारतीय सेना को किया सलाम

Jaunpur news जौनपुर। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक का स्वागत करते हुए जौनपुर के धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने भारतीय सेना को सलाम किया। उन्होंने कहा कि हमारी बहादुर सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने इस सफलता के लिए भारतीय सेना और सरकार को दिल से मुबारकबाद दी।

मौलाना जैदी ने सेना की बहादुरी की सराहना की

मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा, “यह ज़रूरी था कि पाकिस्तान की नापाक साज़िशों का मुँह तोड़ जवाब दिया जाए। हमारी जांबाज फौज ने यह काम बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया है। इस कार्रवाई से न केवल दुश्मन के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।”

क़ौमी यकजहती की मिसाल

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने देश की एकजुटता और साहस का परिचय दिया है। “हुकूमत इस बात का एहसास रखती है कि आवाम ने हर मुश्किल घड़ी में सेना का साथ दिया है। इस बार भी जनता ने हिम्मत और इत्मिनान का मुज़ाहिरा किया है। यह हमारी क़ौमी यकजहती और बहादुरी की ज़िंदा मिसाल है,” मौलाना जैदी ने कहा।

शहीद जवानों को सलाम

मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने उन बहादुर जवानों को भी सलाम किया जिन्होंने देश की हिफ़ाज़त के लिए अपनी जान कुर्बान की। उन्होंने कहा, “उनकी कुर्बानियाँ हमेशा याद रखी जाएंगी। उनकी वजह से आज हमारा देश सलामती और आज़ादी का प्रतीक बना हुआ है। दुनिया आज हमारे देश को इज़्ज़त की नज़र से देखती है।”

मौलाना ने अंत में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने यह साबित कर दिया कि अगर कोई भारत की तरफ बुरी नज़र से देखेगा तो उसे करारा जवाब मिलेगा।

About Author