Jaunpur news सायरन बजते ही बचाव के लिए हो जाएं सावधान

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
सायरन बजते ही बचाव के लिए हो जाएं सावधान
भारत-पाक में तनातनी के बीच जिले में आज हुआ मार्क ड्रिल
खेतासराय पुलिस ने युद्ध या आपात स्थिति से बचने का दिया डेमो
जौनपुर।
Jaunpur news भारत-पाक में तनातनी के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिले भर में बुधवार को मार्क ड्रिल का अभ्यास कराया गया । वइस दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, लोगों को दुश्मन के हमले से बचने का तौर तरीका से अवगत कराया गया।
जिले भर में मार्क ड्रिल का बड़े पैमाने पर अभ्यास करके लोगों को जागरूक किया गया।
शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत चौहान के निर्देशन पर
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में हजारों छात्राओं के बीच बड़े पैमाने पर
कराया मार्क ड्रिल।
खेतासराय में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में थाना खेतासराय पुलिस टीम व 112 पीआरवी वाहनों, एनसीसी के अधिकारी एवं कैडेट, जनता के सम्भान्त व्यक्तियों, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की टीमों, फायर टेण्डर, नगर पंचायत कर्मियों, ब्लाक कर्मियों व छात्र छात्राओं के द्वारा माँक ड्रिल किया गया ।
जिसमे थानाध्यक्ष खेतासराय, ले0 एनसीसी, फायर मैन, चिकित्सक द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को आपदा की स्थिति मे सायरन को पहचानने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सुरक्षित स्थानों पर छिपने आदि सुरक्षा के पहलुओं के बारे मे समझाते हुए माँक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष रामआश्रय राय ने बताया कि सायरन बजने पर कैसे बगैर पैनिक हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुचा जाय। सभी पुलिस वाहनों के सायरन एक साथ बजाया गया,सायरन बजते ही सभी कैडेट्स व छात्र ,मैदान से क्लासरूम में भागे,भागते समय जो छात्र भगदड़ में गिर गए दूसरे कैडेट्स उन्हें उठा ले गए,क्लास रूम में सभी घुटने के बल फर्श पर बैठ गया।
बाक्स
किसान आदर्श इं कॉलेज में हुआ मार्क ड्रिल
जौनपुर।
सिकरारा स्थित किसान आदर्श इंटर कालेज प्रतापगंज में बुधवार को मॉक ड्रिल का बृहद आयोजन किया गया।
भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति में दुश्मन के हमलो व आपात स्थिति से बचने के लिए सायरन बजाकर विद्यालय के सिविल व एनसीसी के छात्रों को डेमो करके बताया गया। अग्निशमन अधिकारी द्वितीय, सतहरिया अनिल यादव के नेतृत्व व सिकरारा थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह की देखरेख में मछलीशहर के इंस्पेक्टर विनीत राय,पँवारा थानाध्यक्ष रमेश कुमार, मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह व थानों की दर्जनभर महिला कांस्टेबल के साथ पहले क्लास रूम में छात्रों को आपात स्थिति में मॉक ड्रिल के बारे में विस्तार से बताया।
इसके बाद आग जलाकर उसे फायर सिस्टम से बुझाने का एनसीसी कैडेट्स आयुषी यादव,कीर्ति यादव निधि यादव,आलोक कुमार अंकित आदि ने डेमो करके दिखाया। मॉक ड्रिल में प्रधानाचार्य अशोक मिश्र,कालेज एनसीसी कैप्टन विनय कुमार सरोज, डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ विजय उपाध्याय,प्रवक्ता उदय सिंह,विनय मिश्रा रहे।