January 26, 2026

Jaunpur news बंधन बना बंधवा बाजार: शाम होते ही जाम में फंस जाती है रफ्तार

Share

बंधन बना बंधवा बाजार: शाम होते ही जाम में फंस जाती है रफ्तार

मछलीशहर-जंघई मार्ग पर जाम बना आम समस्या, बारातों का बिगड़ रहा शेड्यूल

Jaunpur news जौनपुर। मछलीशहर से जंघई मार्ग को हाइवे का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगों को जहां एक ओर तेज और सुविधाजनक सफर का लाभ मिला है, वहीं दूसरी ओर बंधवा बाजार के पास बसुही नदी पर बना सकरा पुल अब एक बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। खासकर शादी-विवाह के इस मौसम में यह मार्ग जाम की भेंट चढ़ जाता है, जिससे घंटों लोगों को फंसे रहना पड़ता है।

पुराना पुल बना bottleneck, दोनों ओर लगती हैं वाहनों की लंबी कतारें

बसुही नदी पर बना पुराना पुल बहुत ही संकरा है, जिससे एक ही समय में दो बड़े वाहन पार नहीं हो सकते। यही कारण है कि जब वाहनों का दबाव बढ़ता है, खासकर शाम के समय जब बारातें और अन्य निजी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पुल के दक्षिण में बंधवा-जमालपुर और उत्तर में बंधवा-कुंवरपुर मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों की कतारें भी इस जाम को और गंभीर बना देती हैं।

नई सड़क और पुल तैयार, लेकिन अधूरी कनेक्टिविटी बन रही बाधा

हालांकि बसुही नदी पर एक नया पुल लगभग बनकर तैयार है, लेकिन उसके किनारे की सड़क और सम्पर्क मार्गों का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में सारे वाहन अभी भी पुराने और सकरे पुल से ही गुजरने को मजबूर हैं। नतीजतन, बढ़ते ट्रैफिक का सारा दबाव इसी कमजोर कड़ी पर आ जाता है।

देर रात तक फंसे रहे वाहन, बारातों को झेलनी पड़ी मुश्किलें

सोमवार की देर रात बंधवा बाजार में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कई घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। कई बारातें तय समय से घंटों देरी से गंतव्य पर पहुंचीं, जिससे उनका पूरा कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया। इस प्रकार का व्यवधान न केवल आम जनजीवन को प्रभावित करता है बल्कि आपात स्थितियों में गंभीर परिणाम भी उत्पन्न कर सकता है।

समाधान क्या?

जब तक नया पुल पूरी तरह से चालू नहीं हो जाता और संपर्क मार्गों का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक जाम से निजात मिलना कठिन है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस संवेदनशील स्थान पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाए और वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करे। वहीं, जिन लोगों को इस मार्ग से बारात या अन्य महत्वपूर्ण यात्रा करनी हो, उन्हें समय का ध्यान रखते हुए पहले ही रवाना हो जाना चाहिए।


About Author