Jaunpur news अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की मौत, शादी से लौटते समय हुआ हादसा

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की मौत, शादी से लौटते समय हुआ हादसा
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में सोमवार की देर रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान किरतापुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील पाल पुत्र रामलखन पाल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील सोमवार की शाम अपने घर से पड़ोस के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात लगभग 12 बजे जब वह खाना खाकर घर लौट रहा था, तभी सेवईनाला बाजार के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सुनील सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के समय बाजार में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड की नजर सुनील पर पड़ी। उसने तुरंत वहां के कुछ दुकानदारों को जगाया, जिनमें से एक ने घायल युवक को पहचान लिया और उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और सुनील को तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर सुनील ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर जफराबाद थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई संजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।