January 26, 2026

Jaunpur news विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग के लिपिक को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा, लाइनमैन भी गिरफ्तार

Share

जौनपुर: विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग के लिपिक को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा, लाइनमैन भी गिरफ्तार

Jaunpur news जौनपुर। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग की टीम ने मंगलवार दोपहर बिजली विभाग के एक लिपिक को ₹5000 की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के अहियापुर स्थित पावर हाउस पर की गई, जहां टीम ने पहले से जाल बिछा रखा था।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को सूचना दी थी कि बिजली विभाग का एक लिपिक किसी कार्य को संपन्न कराने के एवज में ₹5000 की रिश्वत मांग रहा है। इस पर विजिलेंस टीम ने योजना के तहत नोटों पर विशेष रसायन (केमिकल) लगाया और शिकायतकर्ता के माध्यम से उक्त राशि विभाग के लाइनमैन को सौंपी गई। लाइनमैन ने ये पैसे आगे लिपिक तक पहुंचा दिए।

जैसे ही लिपिक ने पैसे गिनकर अपने पास रखे, उसी समय घात लगाए बैठी विजिलेंस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लिपिक और संबंधित लाइनमैन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों को हिरासत में लेकर टीम सीधे लाइन बाजार थाने पहुंची।

मामले में विजिलेंस टीम की तहरीर पर स्थानीय पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्ती का संदेश गया है।

About Author