Jaunpur news देशभक्ति की मिसाल: जौनपुर के पूर्व सैनिकों ने जताई पुनः सेवा देने की इच्छा, डीएम को सौंपा प्रस्ताव

देशभक्ति की मिसाल: जौनपुर के पूर्व सैनिकों ने जताई पुनः सेवा देने की इच्छा, डीएम को सौंपा प्रस्ताव
Jaunpur news जौनपुर: जिले के दर्जनों भूतपूर्व सैनिक एक बार फिर देश सेवा के लिए कमर कस चुके हैं। मंगलवार को पूर्व सैनिकों के एक दल ने जिलाधिकारी से भेंट कर सीमा पर पुनः तैनाती की इच्छा जताई। सैनिकों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि उन्हें पुनः बुलाया गया, तो वे पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार हैं।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि इस बार भारत ऐसा जवाब देगा जिसे पूरी दुनिया देखेगी। एक पूर्व सैनिक ने बताया कि वह श्रीलंका और कारगिल युद्ध में भाग ले चुका है और कारगिल में उसे ढाई सौ गोलियां लगी थीं।
कैप्टन अजीत पांडेय ने जिलाधिकारी से मिलकर यह प्रस्ताव भी दिया कि वे और उनके साथी मॉक ड्रिल कराने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जिले में संभावित आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमलों से निपटने के लिए पूर्व सैनिकों की सेवाएं ली जा सकती हैं।
“आर्बल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन, जौनपुर” ने इस पहल के तहत जिलाधिकारी को पत्र भेजा है, जिसमें सिविल डिफेंस विभाग के साथ मिलकर मॉक ड्रिल में सहयोग की इच्छा व्यक्त की गई है।
संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि पूर्व सैनिकों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है। वे अनुशासन और तत्परता के साथ किसी भी आपदा की स्थिति में नागरिकों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस पहल से न केवल नागरिक सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि सिविल डिफेंस की प्रभावशीलता में भी अभूतपूर्व वृद्धि होगी।