Jaunpur news जाति जनगणना कराने के लिए सदन से सड़क तक किया है संघर्ष , अरुण राजभर

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
जाति जनगणना कराने के लिए सदन से सड़क तक किया है संघर्ष , अरुण राजभर
पिछड़ों के हक के लिए जारी रहेगा पार्टी का आंदोलन
जौनपुर।
Jaunpur news सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा सुभासपा वर्षों से जातीय जनगणना कराने के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रही थी । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओमप्रकाश राजभर शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है।
वह सोमवार को शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के लतीफपुर गांव में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के बाद रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू कराकर कोटे में कोटा करके जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी दिलाने का काम पीएम मोदी जी ही करेंगे।
सामाजिक न्याय और हक-अधिकार की इस लड़ाई को और अधिक मजबूती मिलेगी शोषित, वंचित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज के हक की लड़ाई को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है। जब तक हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर के नेतृत्व में रामपुर सोईरी, जफराबाद में समाजवादी पार्टी के नेता महेंद्र राजभर सहित सैकड़ों नेताओं ने पार्टी छोड़कर सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आज बड़ी संख्या में पार्टी में जुड़ने से सुभासपा मजबूत होगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के युवाओं की भीड़ ने राजभर का कई जगह स्वागत किया।
श्रद्धांजलि सभा एवं सदस्यता समारोह में जखनियां विधायक बेदीराम ,डॉ जेपी सिंह राष्ट्रीय महासचिव, जिलाध्यक्ष चंदन राजभर, मंडल महासचिव बृजभान राजभर,निहाल अंसारी ,अजय राजभर विधानसभा अध्यक्ष, यशवंत राजभर, अरविंद राजभर,जितेन्द राजभर, संतराम राजभर,दर्शन राजभर , संतोष राजभर,दलित राजभर बेचन राजभर आदि लोग उपस्थित रहे ।
बाक्स
पुण्यतिथि पर किया याद
जौनपुर।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने विधानसभा शाहगंज के ग्राम सभा लतीफपुर के निवासी स्वर्गीय नेवई राम राजभर की 10वाँ पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कहा हम लोग आज स्वर्गीय नेवई राम राजभर को याद कर रहे हैं,आज के दिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि सुभासपा के नीतियों सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों के जीवन से बदलाव लायेगे।