Jaunpur news जनता की मददगार बन कर कार्य करें पुलिस, सीओ सिटी

Share

जनता की मददगार बन कर कार्य करें पुलिस, सीओ सिटी

पुलिस सहायता बूथ के उद्घाटन पर जनता को दिया भरोसा

जफराबाद, जौनपुर।
Jaunpur news सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि पुलिस का काम है जनता की सेवक बन कर कार्य करना । जनता से मधुर व्यवहार रहेंगे तो वह हर मौके पर पुलिस को सूचना देगी। छोटी बड़ी घटनाओं के खुलासे में मदद मिलेगी।
वह सोमवार को क्षेत्र के सेवई नाला बाजार में नवनिर्मित पुलिस सहायता बूथ के उद्घाटन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद में करीब डेढ़ दर्जन नए पुलिस बूथ बनाए जा रहे हैं ।
यह कार्य जनता के सहयोग से ही हो रहा है।
इस बूथ के बनने से क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर लगातार नजर बनी रहेगी।
इससे अपराध खत्म होगा। आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। थाने से जनता की दूरी बूथ बनने से खत्म होगी। उन्होंने कम समय मे बूथ निर्माण होने पर पुरी पुलिस टीम के कार्यों की सराहना की।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि इन बूथों पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी। इससे लोगो को काफी फायदा मिलेगा।
थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि बूथ पर खासकर रात को पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।
इसके चलते रात में आने जाने वाले लोग निडर रहेंगे।अपराधियों में डर व्याप्त रहेगा।
इस मौके पर हल्का प्रभारी संजय कुमार, चौकी इंचार्ज जफराबाद मनोज राय, अनिल यादव, अंगनू प्रसाद,हरेंद्र यादव , सुनील कुमार, घनश्याम जायसवाल अन्य मौजूद रहे।

About Author