Jaunpur news हज यात्रा का पहला जत्था रवाना, लोगों ने दी मुबारकबाद और मांगी दुआएं

Share

जौनपुर से हज यात्रा का पहला जत्था रवाना, लोगों ने दी मुबारकबाद और मांगी दुआएं
मक्का रवाना हुए एजाज़ अहमद और उनकी माता कैसरी बेगम, भावुक माहौल में लोगों ने किया विदा

Jaunpur news जौनपुर, 05 मई – सऊदी अरब के मक्का शरीफ में हज का अरमान लिए देशभर से आजमीन-ए-हज का जत्था रवाना हो रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जौनपुर से हज यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे ने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होकर पवित्र स्थलों की ओर रुख किया।

शहर के उर्दू बाजार निवासी एजाज़ अहमद और उनकी माता कैसरी बेगम भी इस पहले जत्थे का हिस्सा रहे। रवाना होने से पूर्व उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और “लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक” की सदाओं के साथ उन्हें भावभीनी विदाई दी। लोगों ने आजमीन-ए-हज से मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और तरक्की के लिए विशेष दुआएं करने की अपील की।

इस मौके पर मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि जौनपुर से कुल 48 हाजियों का जत्था अलग-अलग दिनों में दयार-ए-हरम के लिए रवाना होगा।

कार्यक्रम में मोहम्मद आसिम, सद्भावना क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू, अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान, विनीत गुप्ता, हाजी सैय्यद फ़रोग, विजय अग्रवाल, हाजी राशिद, लोकेश जावा, ज़ाकिर वास्ती, नागेंद्र यादव, मोहम्मद शाद, राजू सेठ, अब्दुल क़य्यूम, अय्यूब, सादिक, सेराज शिराजी, मेराज, साजिद निसार सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने भावुक माहौल में आजमीन-ए-हज से गले मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और सकुशल यात्रा की दुआ मांगी।


About Author