Jaunpur news नगर पंचायत कचगांव में जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार, सफाई व्यवस्था बदहाल

Share


नगर पंचायत कचगांव में जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार, सफाई व्यवस्था बदहाल
स्थानीय लोग बोले—अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी बेखबर, मच्छरों व बीमारियों का खतरा बढ़ा

Jaunpur news जौनपुर, 05 मई – सरकार भले ही देशभर में स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर प्रयास कर रही हो, लेकिन नगर पंचायत कचगांव की हालत इससे एकदम उलट नजर आ रही है। नगर क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े-कचरे के अंबार लगे हैं, जिससे न केवल गंदगी फैली है, बल्कि बदबू और मच्छरों के कारण स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की नियुक्ति के बावजूद साफ-सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। गलियों और मुख्य मार्गों पर कूड़ा हटाने की कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। स्थिति यह है कि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाया कि वे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह उदासीन हैं। “सरकार डाल-डाल तो नगर पंचायत पात-पात” की कहावत यहां चरितार्थ होती नजर आती है।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर पंचायत कचगांव की सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाया जाए और लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके।


About Author