Jaunpur news नगर विकास मंत्री ने 36.09 करोड़ की 128 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

Share


वन नेशन वन इलेक्शन से राष्ट्र होगा सशक्त और समृद्ध: ए.के. शर्मा
नगर विकास मंत्री ने जौनपुर में 36.09 करोड़ की 128 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

Jaunpur news जौनपुर, उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की अवधारणा देश को एकजुट कर उसे विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देशहित में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे संसाधनों की बचत, नीति निर्माण में निरंतरता और लोकतंत्र की मजबूती सुनिश्चित होगी।

शर्मा सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ सभागार में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विषय पर आयोजित प्रबुद्ध समागम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनावों से न केवल विकास कार्य बाधित होते हैं, बल्कि मतदाताओं की रुचि में भी कमी आई है। 1951 से 1967 तक देश में एक साथ चुनाव की व्यवस्था थी, जिसे फिर से लागू करना समय की मांग है।

मंत्री ने कहा कि एक साथ चुनाव से नक्सलवाद, आतंकवाद और क्षेत्रीयता जैसी समस्याओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा और जीडीपी में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने भी इस व्यवस्था की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि 47 दलों में से 32 से अधिक दलों ने इसका समर्थन किया है।

शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वन नेशन वन राशन कार्ड, वन नेशन वन पावर ग्रिड और वन नेशन वन कांस्टीट्यूशन जैसी पहलों का हवाला देते हुए कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ इसी क्रम में अगला बड़ा कदम है।

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि “वन इलेक्शन से भी अधिक महत्वपूर्ण वन नेशन है।” उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को सतर्क रहना चाहिए। हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों को राष्ट्रवाद की भावना से ही परास्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर मंत्री ने जौनपुर में 36.09 करोड़ रुपये की लागत से नगर विकास से संबंधित 128 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें जौनपुर, शाहगंज, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, बदलापुर, मडियाहूं, केराकत, खेतासराय, कचगांव व रामपुर नगर क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं।

मंत्री के जौनपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

शर्मा ने अंत में देशवासियों से अपील की कि वे ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के समर्थन में आगे आएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करें।


About Author