Jaunpur news ट्रक ने दो बार मारी कार को टक्कर, बाल-बाल बचे पति-पत्नी, चालक को मामूली चोट

ट्रक ने दो बार मारी कार को टक्कर, बाल-बाल बचे पति-पत्नी, चालक को मामूली चोट
Jaunpur news जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को दो बार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आईं। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना उस समय हुई जब सुरेरी थाना क्षेत्र के परमालपुर निवासी राहुल पांडेय अपनी पत्नी जूली पांडेय और कार चालक अंकित सरोज के साथ दवा के लिए जौनपुर जा रहे थे। रामपुर बाजार से थोड़ा आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी रेनॉल्ट ट्राइबर कार को टक्कर मार दी, जिससे कार का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद भी ट्रक चालक नहीं रुका और भागने लगा। कार चालक ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और गंधौना मोड़ के पास ओवरटेक कर ट्रक को रुकवाने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रक चालक ने एक बार फिर कार में टक्कर मार दी।
हादसे में चालक अंकित सरोज को मामूली चोटें आईं। ट्रक को ग्रामीणों ने घेर लिया, जिसके बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर जमालपुर चौकी प्रभारी सुरेश सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद थे और कार मालिक से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी।