Jaunpur news जौनपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और बारिश से गर्मी से मिली राहत

Share

जौनपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और बारिश से गर्मी से मिली राहत

Jaunpur news जौनपुर। जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। रविवार को दोपहर बाद तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच आई तेज आंधी और बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी।

तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। जहां पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था, वहीं बारिश के बाद यह गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

इस मौसम परिवर्तन से जनपदवासियों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। लोग जहां सुबह तक तेज धूप और गर्म हवाओं से परेशान थे, वहीं शाम होते-होते मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

About Author