Jaunpur news हैंडपंप के पास पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी-डंडे से हमला, युवती गंभीर रूप से घायल

Share

हैंडपंप के पास पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी-डंडे से हमला, युवती गंभीर रूप से घायल इस घटना का वीडियो वारयल

Jaunpur news जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी तुल्लापुर गांव में रविवार को हैंडपंप के पास बने गड्ढे में पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। तस्वीरों आप देख सकते की किस तरह लाठी डण्डे चल रहे है

इस घटना में एक 20 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

About Author