Jaunpur news वक्फ के नाम पर सियासी पार्टियाँ लोगों को बरगलाने का काम कर रही हैं: पुष्पराज सिंह”

“वक्फ के नाम पर सियासी पार्टियाँ लोगों को बरगलाने का काम कर रही हैं: पुष्पराज सिंह”
Jaunpur news जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुष्पराज सिंह ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर भूमाफिया गरीबों और किसानों की जमीनें हड़प रहे हैं। वक्फ की संपत्तियों पर स्कूल, अस्पताल और जनसुविधा केंद्र बनाए जाने चाहिए, लेकिन इसके नाम पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।
पुष्पराज सिंह ने कहा कि ‘जन जागरण अभियान 2025’ का उद्देश्य वक्फ कानून से जुड़े भ्रांतियों को दूर करना और जागरूकता फैलाना है। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टियाँ वक्फ के मुद्दे को धार्मिक रंग देकर लोगों को गुमराह कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि वक्फ कानून 1954 में लागू हुआ और इसकी आड़ में अब तक कई तरह की गड़बड़ियाँ हुई हैं। गरीबों को न्याय दिलाने और भूमाफियाओं पर लगाम लगाने के लिए इसका विरोध जरूरी है।
विधायक ने बताया कि बहुत सी जमीनें, जो गरीबों और किसानों की थीं, उन्हें वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज, जौनपुर और बनारस में लाखों वर्गमीटर जमीन पर होटल, मॉल और अन्य व्यवसायिक संस्थान खड़े हैं, जिनका दावा वक्फ बोर्ड कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह जमीनें वास्तव में राज परिवार की हैं और इन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। वक्फ के नाम पर हो रहे इस अतिक्रमण को रोकने के लिए सरकार गंभीर है और उचित कार्रवाई की जा रही है।