Jaunpur news आबादी की जमीन पर कब्जे का प्रयास, मारपीट का आरोप

Share

आबादी की जमीन पर कब्जे का प्रयास, मारपीट का आरोप
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के किरतापुर (आनंदपुर) गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने पट्टीदारों पर पैतृक आबादी की जमीन पर अवैध कब्जा करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित सुबाष मौर्य पुत्र स्वर्गीय मुंशीराम मौर्य ने बताया कि उनके पैतृक बंटवारे की जमीन पर उनके सभी पट्टीदार जबरन काबिज हैं। उन्होंने बताया कि उनका एक पट्टीदार, जो कि पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है, जबरदस्ती उनकी जमीन को घेरने का प्रयास कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद काम को रुकवा दिया गया।

इस मामले में थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कार्य रुकवाया गया है तथा दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। मामले में आवश्यक जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


About Author