Jaunpur news सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर

Share


सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर

Jaunpur news मछलीशहर (जौनपुर)। विकास खंड मछलीशहर के कम्पोजिट विद्यालय बामी में कार्यरत सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार का शनिवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में शोक की लहर दौड़ गई और विद्यालय का वातावरण पूरी तरह से गमगीन हो गया।

प्रमोद कुमार विगत एक वर्ष से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इलाज के दौरान जनपद के कई शिक्षकों ने उनके लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया था। शनिवार सुबह जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली, विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों और बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

प्रमोद कुमार वर्ष 2013 से कम्पोजिट विद्यालय बामी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वे मूल रूप से वाराणसी जनपद के हरहुआ विकास खंड के भटौली गांव के निवासी थे। अपने सहज व्यवहार और शिक्षण के प्रति समर्पण भाव के कारण वे न सिर्फ सहकर्मियों के बीच लोकप्रिय थे, बल्कि विद्यार्थियों के भी प्रिय शिक्षक थे।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति भूषण सिंह ने बताया, “प्रमोद कुमार एक अत्यंत कुशल और समर्पित अध्यापक थे। बच्चे उनसे बेहद स्नेह करते थे और उन्हें लेकर आशावान थे कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर लौटेंगे। जब शनिवार को बच्चों को उनके निधन की सूचना दी गई, तो कई बच्चों की आंखों में आंसू छलक आए।”

प्रमोद कुमार के निधन से न केवल कम्पोजिट विद्यालय बामी, बल्कि समस्त शिक्षा परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।


About Author