January 26, 2026

Jaunpur news एक साथ तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, इलाके में फैली सनसनी

Share


जौनपुर: एक साथ तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, इलाके में फैली सनसनी

Jaunpir news जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत मुल्ला टोला से तीन किशोरियों के एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। तीनों की उम्र क्रमशः 14, 17 और 19 वर्ष बताई जा रही है।

बताया गया है कि बुधवार की शाम लगभग 5 बजे तीनों किशोरियां भूदरा शाह बाबा के उर्स में मेला देखने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने पहले अपने स्तर से उन्हें तलाशने की कोशिश की। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन (भंडारी जंक्शन व सिटी स्टेशन) और रिश्तेदारों के घरों में खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

इसके बाद गुरुवार को परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने केस दर्ज कर इसकी विवेचना पुरानी बाजार चौकी प्रभारी गोविंद कुमार मौर्य को सौंप दी। पुलिस टीम तीनों लापता किशोरियों की तलाश में जुट गई है।

तीनों किशोरियों के एक साथ लापता होने से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। परिजनों का हाल बेहाल है और घरों में मातम जैसा माहौल व्याप्त है।

(नोट: परिवार के किसी भी सदस्य ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार किया है, जिस कारण विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।)


About Author