Jaunpur news केंद्रीय विद्यालय स्थापना को लेकर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया स्थलीय निरीक्षण

जौनपुर: केंद्रीय विद्यालय स्थापना को लेकर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया स्थलीय निरीक्षण
Jaunpur news जौनपुर, 2 मई: जिले में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण पहल की गई। उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गिरीश चन्द्र यादव ने केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के संबंध में सिद्दीकपुर स्थित प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त एवं उनकी तकनीकी टीम भी मौजूद रही। उन्होंने निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं का गहन अवलोकन किया और तकनीकी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, जब तक विद्यालय का भवन पूर्ण रूप से निर्मित नहीं हो जाता, तब तक राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज (G.G.I.C), जौनपुर में अस्थायी कक्षाओं के संचालन हेतु उपयुक्त स्थानों का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा, “जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक नई शुरुआत होगी और हमारे नौनिहालों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रणाली का लाभ मिलेगा।” उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय की स्थापना से जिले के उन परिवारों को विशेष लाभ मिलेगा, जो अपने बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए अब तक दूसरे जनपदों में भेजने को मजबूर थे।
राज्यमंत्री ने निर्माण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का आश्वासन भी दिया और स्थानीय प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों, विद्यालय संगठन के प्रतिनिधियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति भी देखी गई। इस पहल से जिलेवासियों में उत्साह का माहौल है और सभी को आशा है कि शीघ्र ही जौनपुर को केंद्रीय विद्यालय की सौगात प्राप्त होगा