Jaunpur news हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को किया गया सम्मानित

Share


एसएनबी इंटर कॉलेज गद्दीपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को किया गया सम्मानित
प्रबन्धक संतोष मिश्र एवं प्रधानाचार्या नीलिमा मिश्रा ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह

जौनपुर
Jaunpur news यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 के परिणाम घोषित होने के बाद जनपद भर में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को सिरकोनी विकासखंड अंतर्गत एसएनबी इंटर कॉलेज, गद्दीपुर कजगांव में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। विद्यालय के प्रबंधक संतोष मिश्र ने सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। समारोह में थानाध्यक्ष जफराबाद जयप्रकाश यादव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विकास उपाध्याय तथा निरीक्षक धनुषधारी पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। अतिथियों ने सभी चयनित मेधावियों को मेडल, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल रहे छात्र-छात्राएं
प्रधानाचार्या नीलिमा मिश्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय अंक अर्जित किए हैं। इनमें प्रमुख रूप से –

  • पायल चौहान – 80.4%
  • शिक्षा पाल – 80.2%
  • अर्चना चौहान – 78.6%
  • सुप्रिया चौहान – 76.6%
  • अंकिता चौहान – 75.4%
  • सूर्य प्रकाश – 74.8%
  • प्रवीण चौहान – 74%
  • पियूष मौर्य – 72.6%
  • शिवानी सिंह – 72.2%
  • विवेक चौहान – 71.8%

हाईस्कूल के होनहार छात्र-छात्राएं
हाईस्कूल में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉप करने वाले विद्यार्थियों में –

  • रिया सिंह – 90.16%
  • अंजली राजभर – 80.16%
  • वर्तिका मौर्या – 78.66%
  • अंकिता मौर्या – 78.66%
  • निहारिका मौर्या – 77.66%
  • सत्यम पटेल – 76.16%
  • रिषु चौहान – 75.66%
  • शिवम कुमार – 75.66%
  • प्रशांत जायसवाल – 77.16%
  • सोनी यादव – 74.8%

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्टाफ सदस्य, अभिभावक तथा सम्मानित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक संतोष मिश्र ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


About Author