January 24, 2026

Jaunpur news समोसा ठंडा होने को लेकर मारपीट ,

Share

समोसा ठंडा होने को लेकर मारपीट ,

दुकानदार समेत चार गिरफ्तार

जफराबाद, जौनपुर।
Jaunpur news क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में सोमवार को एक दुकान से गर्म ठंडा समोसा के विवाद में मारपीट हो गयी। बवाल इतना बढ़ा की मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने
मारपीट करने वाले लोगों में दुकानदार समेत चार को गिरफ्तार कर लिया ।
क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी कन्हैया यादव की कबूलपुर बाजार में नाश्ते की दुकान है । सोमवार की दोपहर नीलकंठपुर गांव निवासी दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे वहां समोसा खरीदा। विनोद चौहान द्वारा समोसा ठंडा होने की बात कही गई। बस इसी ठंडा-गरम समोसे को लेकर बात इतनी आगे बढ़ गई कि दुकानदार और ग्राहक दोनों मारपीट पर उतारू हो गए ।
इसी बीच किसी ने जफराबाद थाने पर सूचना दे दी । उधर रास्ते से ही गुजर रहे उपनिरीक्षक जयराम यादव तत्काल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मौके से कन्हैया लाल यादव ,आजाद यादव निवासी बीबीपुर तथा दूसरे पक्ष से विनोद चौहान , दीपक चौहान निवासी नीलकंठपुर जलालपुर को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि चारों आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया

About Author