Jaunpur news अवकाश ग्रहण पर शमशाद को दी गई विदाई

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

अवकाश ग्रहण पर शमशाद को दी गई विदाई
Jaunpur news जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में भौतिकी प्रयोगशाला में कार्यरत कर्मचारी शमशाद अली के अवकाश ग्रहण सम्मान में विदाई समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग के संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल ने उनके उत्कृष्ट योगदान को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो संतोष कुमार ने शमशाद अली के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि ये एक कर्मठ और विनम्र कर्मचारी थे। समारोह में प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. अमरेंद्र सिंह डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. केवल भारती, श्यामजी त्रिपाठी, रामसेवक यादव, मोहिंदर पाल, चंद्रेश शर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author