Jaunpur news मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न

मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न
Jaunpur news जौनपुर। स्थानीय राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज में सोमवार को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसकेडी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला ने की।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों को पुरस्कार वितरित किए। वहीं विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सत्यराम प्रजापति ने विद्यार्थियों को जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद प्रदान किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग से आयशा कयूम, आकांक्षा, अनामिका गुप्ता और हर्ष, वाणिज्य वर्ग से शहिबा बानो और इच्छा चौबे, तथा कला वर्ग से पलक अग्रहरि एवं रूपाली मोदनवाल ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
हाई स्कूल परीक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले अजीत राव, दीपांशु गौड़, सोनम यादव, उजाला मौर्य और खुशबू बिंद को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय के उप प्रबंधक जियाराम यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत कपूर ने बच्चों को स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रवक्ता प्रेमचंद, अशोक कुमार तिवारी, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. बृजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार, राम प्रताप, नागेंद्र प्रसाद यादव, सुभाष, आनंद तिवारी, पवन कुमार साहू, सूरज कुमार समेत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता बृजभूषण यादव ने किया।