Jaunpur news ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई डिपो की बस, चालक सहित तीन घायल

Share


ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई डिपो की बस, चालक सहित तीन घायल

सिकरारा (जौनपुर)।
Jaunpur news शनिवार की शाम जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर सिकरारा चौराहा पर एक बड़ा हादसा हो गया। प्रयागराज से आजमगढ़ जा रही मुंगराबादशाहपुर डिपो की बस अनियंत्रित होकर ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। भीषण टक्कर में बस चालक सहित दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं।

बताया गया कि डिपो की बस में करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे। शाम करीब सवा पांच बजे बस जैसे ही सिकरारा चौराहा पहुंची, सामने चल रही ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राली और बस दोनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर ईंटें बिखर गईं।

हादसे में बस चालक चंद्रेश विश्वकर्मा (42 वर्ष), निवासी प्रतापगढ़, गंभीर रूप से घायल होकर अपनी सीट पर फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। वहीं, बस में सवार आजमगढ़ जिले की प्रिया सिंह (निवासी जीयनपुर) और अपेक्षा यादव (निवासी कंधरापुर) को भी चोटें आईं। तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

कुछ अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्होंने निजी चिकित्सकों से उपचार कराकर दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर लिया। दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए थाना सिकरारा के उपनिरीक्षक आनंद राय ने जेसीबी मंगवाकर सड़क पर फैली ईंटों को हटवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने भेजवाया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


About Author