Jaunpur news डीएम ने गजना में बच्चों को वितरित किया पुस्तकें

Share

रिपोर्ट इंद्रजीत सिंह मौर्य
डीएम ने गजना में बच्चों को वितरित किया पुस्तकें

बीएसए ने ग्रामीणों के सहयोग पर जताया आभार

Jaunpur news गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
धर्मापुर ब्लाक के गजना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को भव्य समारोह आयोजित करके विद्यालय के बच्चों को डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने अपने हाथों से पुस्तक वितरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पटेल ने ब्लॉक क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में बच्चों को दी जाने वाली तमाम सुविधाएं और अभिभावकों के सहयोग के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षकों की लगनशीलता और अभिभावकों के सहयोग की देन है कि आज यह विद्यालय प्रगति कर रहा है। ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय जो भी कार्यक्रम होता है। यहां के शिक्षकों के सहयोग से बच्चों की उपस्थिति उसमें हमेशा बनी हुई है।
निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम के तहत डीएम डा. दिनेशचंद्र सिंह, सीडीओ ध्रुव खाड़िया ने बच्चों को पुस्तक वितरित किया।
इस दौरान डीएम ने बच्चों से हिंदी व गणित के प्रश्न पूछे। बच्चों से प्रार्थना करवाये तथा प्रार्थना के अर्थ भी पूछे। जिसका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया।
जिसकी डीएम ने सराहना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालचंद और ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने डीएम के साथ ही सभी अधिकारियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल, बीडीओ कृष्णमोहन यादव, बीईओ रमेशचंद्र वैश्य, एसआरजी डा. कमलेश यादव, अजय मौर्य, महेन्द्र यादव, रामसम्हार आदि मौजूद रहे।

About Author