Jaunpur news कक्षा में प्रथम स्थान पाने पर पुरस्कार में दी गई साइकिल ।

Share

कक्षा में प्रथम स्थान पाने पर पुरस्कार में दी गई साइकिल ।

साइकिल मिलते ही बच्चों के चेहरे पर खिल उठी खुशी

मुफ्तीगंज जौनपुर

Jaunpur news आज मुफ्तीगंज ब्लाक के विद्योदय पब्लिक स्कूल पतौरा में विद्यालय परिवार व आशा फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को प्रथम स्थान पाने पर साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया वही द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को बैग व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे को लँच बॉक्स दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के मछलीशहर जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह के हाथों दिलाकर पुरस्कृत किया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की इस विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार दुबे की इस नेक पहल से बच्चों में प्रथम स्थान पाने की स्पर्धा बढ़ेगी जिससे उनके शिक्षाका स्तर बढ़ेगा इस लिए विद्यालय परिवार की इस नेक पहल के लिए जितनी भी तारीफ की जाय कम है।प्रबंधक संजय दुबे ने सभी अतिथियों को अपना कीमती समय देने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा की छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको पुरस्कृत रना आवश्यक होता है इसी क्रम मे आशा फाउंडेशन के सहयोग से विद्यालय के प्रथम पुरस्कार के रूप में कुल 11 बच्चों को साइकिल व द्वितीय स्थान पाने वाले बीस बच्चों को स्कूल बैग तृतीय स्थान पाने वाले दस बच्चों को लंच बॉक्स देकर पुरस्कृत किया गया।कुछ कक्षाओं में दो बच्चे समान अंक पाए थे इसलिए उनको उनके अंकों के आधार पर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर आशा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय दुबे ने कहा की समय समय पर आशा फाउंडेशन ट्रस्ट मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करता रहता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पवन कुमार राय खंड संचालक ने किया।कार्यक्रम में जिलापचायत सदस्य राम बच्चन सरोज प्रधान मनोज सरोज भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप प्रधान पासी सूर्यभान सिंह प्रदीप यादव अजय दुबे पंकज दूबे जगदीश गुप्ता लोकेश शुक्ला आलोक राय राजन राय व क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

धीरज सोनी

About Author