Jaunpur news भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, लापरवाह अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे, डीएम

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, लापरवाह अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे, डीएम

गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ विभागीय अधिकारियों की भी तय होगी जिम्मेदारी

मड़ियाहूं तहसील सभागार में डीएम, एसपी ने खुद सुनी जनता की शिकायते

जौनपुर ।
Jaunpur news जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ की उपस्थिति में शनिवार को मड़ियाहॅू तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित अधिकारियों को डीएम ने बेहद ही कड़े लहजे में साफ संदेश दिया की जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करने वाले अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी दफ्तर में ,किसी भी रूप में होगा तो ऐसे कर्मचारियों के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उनका इशारा राजस्व विभाग और तहसील में पनप रहे भ्रष्टाचार की तरह था । डीएम का अचानक बदला हुआ तीखा रुख देख तहसील में मौजूद अधिकारियों को पसीने आने लगे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने प्रत्येक शिकायतों को
गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए समय सीमा में निस्तारण के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।
कहा सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।
आज यहां विभिन्न संदर्भों से संबंधित 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें सिर्फ 18 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को हस्तान्तरित करते हुए तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, एसीएमओ अन्य उपस्थित रहे।

About Author