Jaunpur news खेतासराय पुलिस की चेकिंग से हड़कंप

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
खेतासराय पुलिस की चेकिंग से हड़कंप
मारपीट के आरोप में पांच का चालान
खेतासराय, जौनपुर।
Jaunpur news जिले की खेतासराय पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने
आधा दर्जन इलाके में जबरदस्त चेकिंग की । पुलिस द्वारा क्षेत्र के कुछ चिन्हित स्थानों पर अचानक शुरू गई चेकिंग से हड़कम्प मचा रहा।
इस दौरान संदिग्ध मिले पांच लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई ।
बाद में शांति भंग के आरोप में उनका चालान न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय के साथ
उप निरीक्षक कपिल देव, कांस्टेबल विकेश चौहान, हरखनाथ यादव ने मनेछा गांव से जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । उनमें पतिराम बिन्द, अमित बिन्द निवासी ग्राम हेवती, थाना पवई जिला आजमगढ़,
इन्द्रराज बिन्द, प्रतीक बिन्द बघरवारा व बिनोद बिन्द निवासी मनेछा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।