Jaunpur news बाबा साहब डा. अंबेडकर की जयंती समारोह मनाई गई

बाबा साहब डा. अंबेडकर की जयंती समारोह मनाई गई
देश और सामाजिक उत्थान समानता के लिए काम किए डॉ. अंबेडकर
जौनपुर । बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर में शुक्रवार बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उनके जीवन चरित्र प्रकाश डालते हुए कहा कि वह देश और सर्व समाज के हित में लड़ाई लड़ते रहे और लोगों को शिक्षित संगठित बनने का जोर दिया।
समारोह में बोलते हुए कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री डॉ स्वतन्त्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश के हित में जीते रहे। वह दबे पिछङे सर्व समाज के लिए काम करते रहे ।सबको आगे बढ़ाते रहे , लोगों को पढ़ने संगठित करने का जोर दिया। अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के संस्थापक मोखन राम ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब जैसे सामाजिक उत्थान के योद्धाओं की बहुत जरूरत है, दिलीप कुमार ने भी उन्हें गरीबों पिछड़ों जरूरतमंदों का मसीहा बताएं। असिस्टेंट प्रो. डॉ पातीराम राव ने कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यंत शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहे ।उन्होंने देश में संविधान देश में समानता लाने का काम किया। आज इस संविधान की देन है कि सबको सामान सम्मान मिल रहा है। साहबलाल गौतम ,रामचंद्र ,बुद्धप्रिय गौतम, अजय कुमार गौतम ,विनोद कुमार भारती ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन का सत्य मार्गदर्शक बताया । इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार, अजय कुमार बौद्ध, केशव प्रसाद, प्रदीप कुमार, सियालाल गौतम ,राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार रवि कुमार गौतम राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक राजेश कुमार गौतम ने किया।