January 25, 2026

Jaunpur news टोलप्लाज़ा के कट पर वसूली को भिड़े युवक,एक युवक को पिस्टल के साथ दबोचा,वीडियो वारयल

Share

टोलप्लाज़ा के कट पर वसूली को भिड़े युवक,एक युवक को पिस्टल के साथ दबोचा,वीडियो वारयल
Jaunpur news जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के समीप सादीपुर गांव के कट पर वसूली को लेकर दो पक्षों में शनिवार को बवाल हो गया।मामला काफी गम्भीर होने से बच गया।एक बदमाश को दूसरे पक्ष के लोगों ने पिस्टल के साथ दबोच लिया।घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ऊक्त स्थान पर टोलटैक्स बचाने के लिए बैरियर लगाकर वसूली किया जाता है।उसी वसूली को करने के लिए दो पक्ष के लोग आमने सामने हो गए।एक पक्ष के युवक वहां पहुंच कर बवाल करने लगे।एक युवक को कई युवकों ने जमीन में पटक कर दबोच लिया।उसके हाथ मे पिस्टल दिखाई दे रहा है।जिस युवक ने पिस्टल लिया था वह किसी तरह से मौके से भाग निकला।दूसरे पक्ष के युवक उस पिस्टल को ले जाकर थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेनी सिंह को सौंप दिया।
इस बारे में थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि ऊक्त स्थान पर वसूली को लेकर विवाद था।उसको तत्काल बन्द करवा दिया गया है।साथ ही जिस युवक के हाथ मे पिस्टल लिए होने की घटना की जांच की जा रही है।उसे जल्द गिरफ्तार करके मामले की सच्चाई को सामने लाया जाएगा।दोषियों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

About Author